समस्तीपुर रेलवे यार्ड के प्लेटफार्म नंबर दो और तीन के बीच शनिवार शाम रेलवे ट्रैक पर आग लगने से रेलवे अधिकारियों के बीच अफरातफरी मच गयी। घटना की सूचना पर आननफानन में आरपीएफ और रेल कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि इस बीच दमकल टीम भी पहुंच गई, लेकिन तब तक आरपीएफ और रेल कर्मियों के सहयोग से आग को बुझा लिया गया। इस वजह से कुछ देर के लिए स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन भी बाधित रहा। बड़ी संख्या में मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि दोनों प्लेटफार्म के बीच थानेश्वर मंदिर की ओर छोटा सा पैनल है, जहां पर कचरे का ढेर जमा था। इस ढेर के पास किसी तरह आग लग गई। आग लगने की यह भी संभावना जताई जा रही है कि किसी राहगीर ने सिगरेट आदि पीकर जला हुआ टुकड़ा फेंक देने के कारण आग लग गई है। इसे रेलवे ट्रैक को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बाद में रेलवे अभियंताओं की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। रेलवे अभियंता और रेलवे पुलिस ने ट्रैक का निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान सब कुछ सही पाया गया, जिसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया। घटना के संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर बीपी वर्मा ने बताया कि रेलवे ट्रैक के पास जमा कचरे में आग लग गई थी, जिसे बुझा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इससे किसी प्रकार की कोई हानि नहीं हुई है। घटना को लेकर मामला दर्ज किया जा रहा है।