पटना। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों में जाकर योजनाओं की सौगात दे रहे हैं। रविवार को सीएम ने भोजपुर जिले को लगभग 400 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। वहीं, प्रगति यात्रा के बीच में अचानक ही वे दिल्ली पहुंच गए हैं, जिसे लेकर तेजस्वी यादव ने उन पर निशाना साधा है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली जाने पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार की इस यात्रा में किसी नई डील की आशंका जताई है। रविवार को तेजस्वी ने कहा कि दिल्ली में फिर कोई नई डील होगी, लेकिन इसका बिहार की जनता को कोई लाभ नहीं होने वाला।
तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि पलायन, बाढ़ और बेरोजगारी जैसे मामलों पर तो वे चर्चा करेंगे नहीं। वे तो पहले थाली खींचते थे और अब पैर छूते हैं।