नरकटियागंज (पश्चिम चंपारण)। पश्चिम चंपारण में सोमवार की सुबह बाइक सवार दो अपराधियों ने टहलने के दौरान विद्युत विभाग के कार्यपालक सहायक की गोली मारकर हत्या कर दी है। इसके पहले अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला दिया। यह घटना नरकटियागंज टीपी वर्मा कॉलेज रोड की है।
मृतक विद्युत कर्मी संजीव कुमार (35) पिता छोटेलाल प्रसाद का घर घटनास्थल से करीब 100 मीटर दूर वार्ड संख्या एक अवस्थित कॉलेज रोड में ही बताया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि विद्युत विभाग का कार्यपालक सहायक सुबह करीब 5:30 बजे टहलने के लिए घर से निकला। अपने घर के पास रोड पर टहलते हुए कॉलेज गेट के पास पहुंचा, जहां एक बाइक पर सवार दो अपराधी उसके पास पहुंचे और ताबड़तोड़ उसे चाकू मारने।