झाझा (जमुई)। बलियाडीह स्थित बजरंगबली मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर लौट रहे अभाविप कार्यकर्ताओं व हिंदूवादी संगठन के नेताओं पर रविवार को समुदाय विशेष के लोगों द्वारा हमला कर दिया गया।
इनमें हिंदू स्वभिमान संगठन के जिलाध्यक्ष सह नप उपाध्यक्ष नीतीश कुमार सहित आधा दर्जन नेता व कार्यकर्ता जख्मी हो गए। घटना उस समय हुई, जब बलियाडीह स्थित विशेष समुदाय के मोहल्ले से ये लोग गुजर रहे थे। कई चार चक्का वाहन समेत बाइकें क्षतिग्रस्त हुई हैं। घटना के बाद इलाके में तनाव है। पांच थानों की पुलिस मौके पर कैंप कर रही है घटनास्थल की ओर कूच कर गए हैं। घायलों में नगर परिषद जमुई के उपाध्यक्ष नीतीश कुमार को उनके साथी रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे हरिनंदन प्रजापति ने बताया कि हनुमान चालीसा पाठ कर वे लोग लौट रहे थे। इसी दौरान मस्जिद के समीप अचानक पथराव शुरू हो गया।