पटना। पटना के बिहटा में नए एयरपोर्ट के निर्माण को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल गयी है। इसके निर्माण पर 459.99 करोड़ रुपए खर्च होंगे। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने इस प्रोजेक्ट के लिए रूस की एक कंपनी को वर्क ऑर्डर दिया है।
बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (ईपीसी) मोड में कराया जाएगा। इस एयरपोर्ट के लिए पिछले वर्ष 21 नवंबर को तकनीकी बोली लगाई गयी थी। वहीं 20 दिसंबर को सीपीपी पोर्टल के माध्यम से वित्तीय बोली को खोला गया था।
इसके बाद एएआई ने इस प्रस्ताव को अपनी मंजूरी प्रदान की। अगले दो वर्ष यानी 2027 तक बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा किए जाने का अनुमान है। बिहटा एयरपोर्ट टर्मिनल का जिम्मा दिया गया है, वह सिर्फ टर्मिनल भवन ही नहीं, बल्कि वहां आईटी सिस्टम को भी तैयार करेगी।इस क्रम में जो काम होने हैं उनमें नया एकीकृत टर्मिनल भवन, यूटिलिटी बिल्डिंग, एलिवेटेड रोड, इलेक्ट्रो-मेकैनिकल काम, आईटी सिस्टम तथा सुरक्षा प्रणाली सहित व्यापक रख रखाव व संचालन कार्य शामिल है। रनवे की लंबाई 3700 मीटर तक बढ़ाने की योजना है