पटना। पटना के बाद अन्य राज्य के अन्य चार शहरों मुजफ्फरपुर, दरभंगा, गया और भागलपुर में मेट्रो परिचालन से जुड़ी सर्वे रिपोर्ट राइट्स ने नगर विकास विभाग को सौंप दी है।
रिपोर्ट के अध्ययन के बाद अब विस्तृत कार्य योजना (डीपीआर) बनाने का काम शुरू होगा। रिपोर्ट में चारों शहरों में मेट्रो रूट की लंबाई, स्टेशन आदि की जानकारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विस्तृत कार्य योजना में किन बिंदुओं को शामिल किया जाएगा इसका निर्णय राज्य सरकार के स्तर से होगा। फिलहाल पटना में मेट्रो निर्माण का कार्य जारी है। मेट्रो परिचालन के लिए ट्रैक बिछाने का काम जारी है। पटना की तर्ज पर चार अन्य शहरों में मेट्रो परिचालन की संभाव्यता तलाशने के लिए सरकार ने इसके सर्वे की जिम्मेवारी राइट्स को दी थी।राइट्स ने सात माह बाद रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट में बढ़ती आबादी के हिसाब से इन शहरों को मेट्रो की जरूत पर जोर दिया गया है। नगर विकास विभाग अब आगे की कार्यवाही के लिए सरकार की हरी झंडी का इंतजार कर रहा है।