
प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय उदाकिशुनगंज की बच्चियों द्वारा बालिका दिवस के मौके पर प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी कस्तूरबा विद्यालय से शुरू हुई और नीचे बाजार, उदाकिशुनगंज बाजार चौक, थाना मोड़, सब्जी मार्केट होते हुए पुन: कस्तूरबा विद्यालय आकर समाप्त हुई। इस दौरान बच्चियों द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ ही नशाबंदी, बाल विवाह, भ्रूण हत्या,दहेज प्रथा के खिलाफ लोगों को जागरूक किया। इस विद्यालय में ऐसे माता-पिता अपने बच्चों का नामांकन कराते है, जो बाहर में बच्चों को शिक्षा नहीं दिला पाते है। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय पूरे देश में स्थापित है। जिससे काफी संख्या में छात्राएं पढ़ती है। उन्होंने वार्डन तथा शिक्षिकाओं को नैतिक शिक्षा तथा कौशल शिक्षा देने का निर्देश दिया। कार्यक्रम में छात्राओं ने एक से बढ़कर एक नृत्य ने लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर कस्तूरबा विद्यालय में पेंटिंग,निबंध,वाद-विवाद,कविता प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।इस मौके पर विद्यालय के संचालक कुमार संजय प्रताप, वार्डेन प्रतिमा कुमारी शिक्षिका मिताली गुप्ता ज्ञातत्री कुमारी रसोईया- निभा देवी,कारी देवी, प्रेमा देवी, , रमेश कुमार यादव, आदेशपाल शाबरी देवी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
