
उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)
पुलिस मुख्यालय, बिहार पटना एवं पुलिस उप महानिरीक्षक कोशी क्षेत्र सरहसा के निर्देशानुसार जिला अन्तर्गत अवैध आग्नेयास्त्र, मादक पदार्थ शराब की बरामदगी एवं फरार / सक्रिय अपराधकर्मी / लूटपाट / झपटमार अपराध पर अंकुश लगाने एवं चोरी के सामान / मोबाईल की बरामदगी हेतु विशेष समकालीन
अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने हेतु जिला के सभी थाना / ओ०पी० अध्यक्ष को निर्देश दिया गया है। जहां दिनांक 07.12.2025 को थानाध्यक्ष रतवारा थाना को आवेदक वकील भगत पिता स्व० पिताम्बर
भगत सा०- सोनामुखी थाना रतवारा जिला मधेपुरा के द्वारा एक लिखित आवेदन दिया गया जिसमें उल्लेख किया गया कि दिनांक 07.12.2025 को ही बाजार में सब्जी खरीदने के दौरान इनका ओ०पो० कम्पनी का मोबाईल किसी अज्ञात चोर के द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष के द्वारा रतवारा थाना कांड सं0-79/25 दि०- 07.12.25 धारा-303 (2) बी0एन0एस0 अंकित करते हुए कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया। इसी बीच दिनांक 08.12.2025 को थानाध्यक्ष रतवारा को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मोबाईल चोरी करने वाला गिरोह थाना क्षेत्र में ही घूम रहा है। तत्काल सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अपर पुलिस अधीक्षक-सह- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मधेपुरा के निर्देशन में पु०अ०नि० साजन पासवान थानाध्यक्ष रतवारा के नेतृत्व में स०अ०नि० सुधीर कुमार ठाकुर, स०अ०नि० अरविन्द कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल व चौकिदार को शामिल करते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा लगातार मानवीय एवं तकनिकी आसूचना संकलन के आधार पर छापामारी करते हुए कुल 06 अभियुक्त को विभिन्न कम्पनी के चोरी के 48 मोबाईल, नगद रूपया एवं 02 मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सभी अभियुक्त से पूछताछ के दौरान सभी ने अपनी अपनी संलिप्तता स्वीकार किये है। सभी अभियुक्त को आवश्यक कार्रवाई पश्चात न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। बताया गया कि मोबाईल-48 पीस, नगद 17950 / रु० एवं दो मोटरसाईकिल बरामद किया गया। वहीं गिरफ्तार अभियुक्त गंगा कुठे महतो, पिता जमुना महतो सा० महाराजपुर गछई दियारा थाना राजमहल जिला- साहेबगंज (झारखंड), राजेश चौधरी, पिता द्रोगी चौधरी सा० गोपालपुर मकई टोला थाना साहेबगंज मुफ्फसिल जिला-साहेबगंज (झारखंड), दिनानाथ चौधरी, पिता ठाकुर चौधरी सा०-महाजपुर गछई दियारा थाना अहमदाबाद जिला-कटिहार, कृष्णा कुमार, पिता गोदा महतो, साठ-गछई दियारा थाना- राजमहल जिला-साहेबगंज (झारखंड), जोशी महतो, पिता राज कुमार चौधरी सिंह, सा०-साहेबगंज थाना जिवरावाड़ी जिला-साहेबगंज (झारखंड), भगा कुमार, पिता सुनिल महतो, सा०- महाराजपुर गछई दियारा थाना राजमहल जिला- साहेबगंज (झारखंड) शामिल है। वहीं छापेमारी दल में पु०अ०नि० साजन पासवान थानाध्यक्ष रतवारा थाना, स०अ०नि० सुधीर कुमार ठाकुर, स०अ०नि० अरविन्द कुमार सिंह एवं सशस्त्र बल के सिपाही शामिल थे।
