पिरामल ग्रुप के चेयरमैन अजय पिरामल पहुंचे महाबोधि मंदिर

विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में मंगलवार की देर शाम कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पिरामल ग्रुप, इंडिया के चेयरमैन अजय गोपीकिसन पिरामल ने भगवान बुद्ध के पवित्र चरणों में नमन किया। उनकी आगमन सूचना मिलते ही मंदिर परिसर में सुरक्षा और व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया। मंदिर प्रबंध समिति की सचिव डा. महाश्वेता महारथी ने उनका औपचारिक स्वागत किया।
मंदिर में प्रवेश के बाद अजय पिरामल सीधे गर्भगृह पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत दर्शन किए। इस दौरान मंदिर के पुजारियों ने पारंपरिक तरीके से पूजा-अर्चना कराई।
दर्शन के दौरान पिरामल कुछ देर मौन होकर ध्यानस्थ मुद्रा में खड़े रहे और भगवान बुद्ध के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
दर्शन के बाद वे पवित्र बोधि वृक्ष के पास पहुंचे, जहां भगवान बुद्ध ने ज्ञान प्राप्त किया था। यहां उन्होंने अगरबत्ती और फूल अर्पित किए और कुछ समय तक शांत भाव से प्रार्थना की।
बाद में उन्होंने मंदिर परिसर में होने वाले शाम के जाप में भी हिस्सा लिया, जिसमें वे श्रद्धालुओं के साथ बैठकर मंत्रोच्चारण सुनते रहे।
इसके बाद पिरामल ने बोधि वृक्ष के चारों ओर परिक्रमा की। मंदिर प्रबंधकारिणी ने उन्हें सम्मान स्वरूप बोधि पत्ता भेंट किया, जिसे वे अत्यंत स्नेह के साथ अपने हाथों में थामे रहे। यह पत्ता बोधगया यात्रा की याद में श्रद्धालुओं को प्रदान किया जाने वाला विशेष प्रतीक माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!