राजस्व गांव एवं अंचल का नाम राजस्व विभाग पोर्टल पर नाम सुधार की उठी मांग

पुष्पम कुमार/मधेपुरा।

मधेपुरा जिला के उदाकिशुनगंज अंचल तथा अंचल में स्थित पंचायत सह राजस्व गांव खाड़ा का नाम राजस्व पोर्टल एवं गुगल मैप पर अपभ्रंश कर दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताते चलें कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी चंदन कुमार झा ने इसके बारे में मधेपुरा जिलाधिकारी को कुछ माह पूर्व पत्र से अवगत कराया था। उन्होंने 20/09/2025 को तत्कालीन जिलाधिकारी (तरणजोत सिंह) को पत्र लिखकर मेल से भेजकर राजस्व विभाग के पोर्टल में अंचल का नाम किशनगंज (किशुनगंज) को उदाकिशुनगंज (UDAKISHUNGANJ) तथा अंचल में राजस्व गांव खांडा (खनारदा) को खाड़ा (KHARA) करवाए जाने तथा इसके साथ ही गुगल मैप पर भी खनारदा को खाड़ा किए जाने की मांग की है। श्री चंदन कुमार झा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि खाड़ा (राजस्व गांव) को अपभ्रंश कर खनारदा एवं अंचल/प्रखंड उदाकिशुनगंज का किशुनगंज अथवा किशनगंज नाम राजस्व विभाग के पोर्टल सहित गुगल पर कर दिया गया है। सरकारी पोर्टल पर इस तरह की ग़लती से भविष्य में खतियान और राजस्व रसीद पर अथवा गांव को ढूंढ़ने और इसपर आवेदन करने में सदा रैयतों और जनता को दिक्कत होना लाजिमी है। इसलिए वरीय पदाधिकारी को नाम सुधार करवाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इसके लिए करीब तीन माह पूर्व जिलाधिकारी को मांग पत्र दिया गया था।
इस विषय में तत्कालीन अंचलाधिकारी हरिनाथ राम ने जिलाधिकारी मधेपुरा से सूचना प्राप्त होने की बातें कही थी और अग्रेत्तर कार्रवाई की भी बातें कही थी। पर अब तक पोर्टल और गुगल पर नाम सुधार हेतु कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। श्री झा ने वरीय पदाधिकारी से इस ओर ध्यान आकृष्ट करने की मांग की हैं और भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग बिहार सरकार से इस पर संज्ञान लेते हुए नाम सुधार करने की भी गुजारिश की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!