छत्तरपुर थाना के हुटुगदाग के झोलाछाप डॉक्टर ने उसके क्लीनिक पर इलाज कराने आए बच्चे की मां को हवस का शिकार बना लिया। इस मामले से संबंधित पीड़िता ने छतरपुर थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। नौडीहा बाजार की रहने वाली महिला ने अपने बच्चे का इलाज कराने के लिए हुटुगदाग स्थित झोलाछाप डॉक्टर संजय कुमार के क्लीनिक में पहुंची। जहां डॉ संजय कुमार ने महिला से कहा कि बच्चों को भाप देना होगा इसके लिए उसके आवास पर चलना होगा। आवास पर जाने के बाद छोला छाप डॉक्टर ने दरवाजा बंद करके महिला को अपने हवस का शिकार बनाया। इससे संबंधित पीड़िता ने छतरपुर पुलिस को लिखित सूचना दिया है । कहा कि पीड़िता अपने बच्चे के साथ अपने ससुराल नौडीहा बाजार में रहती है। इनके पति बाहर काम करते हैं। जब भी इनके बच्चे की तबीयत खराब होती है तो वह छत्तरपुर थाना अंतर्गत ग्राम हुटुगदाग में संजय कुमार के क्लिनिक में ले जाकर इलाज करवाती थी। इसी बीच बीते 5 दिसम्बर को इसके बच्चे की तबियत खराब हो गई । वह इलाज कराने संजय कुमार के क्लिनिक हुटुगगदाग ले गयी। संजय कुमार बच्चे को देखकर बोला कि इसे सर्दी हो गया है। मशीन से भाप देना पड़ेगा। इसके लिए पीड़िता को अपने बच्चे के साथ क्लिनिक के बगल में ही इसके घर जाना होगा। संजय कुमार महिला व उसके बच्चे को घर ले जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर महिला के साथ बलात्कार किया। साथ ही यह घटना किसी को नहीं बताने की धमकी दी। पीड़िता ने 7 दिसम्बर 25 को घटना के संबंध के छतरपुर थाना को लिखित जानकारी दी। पीड़िता के दिए आवेदन पर छतरपुर थाना कांड संख्या 245/25 धारा 64/352 बीएनएस दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार का निर्देश दिया। छतरपुर थाना पुलिस ने इस कांड के अभियुक्त संजय कुमार, पिता विश्वनाथ साव, ग्राम रबदा, पोस्ट नामुदाग, थाना नौडीहा बाजार को छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया। साथ ही उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। छापामारी दल में छतरपुर थाना के पुअनि सुशील उरांव, पुअनि इंद्रजीत राणा व छतरपुर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
