सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बिहार की प्रभावी जीत, उत्तर प्रदेश को छह विकेट से हराया

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी एलीट के अंतर्गत सोमवार को JU सेकंड कैंपस, साल्ट लेक, कोलकाता में खेले गए टी20 मुकाबले में बिहार टीम ने उत्तर प्रदेश को 6 विकेट से पराजित करते हुए प्रतियोगिता में एक अहम जीत दर्ज की। इस मुकाबले में बिहार टीम ने संतुलित प्रदर्शन के जरिए लक्ष्य को 19.2 ओवर में हासिल कर लिया।

टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 144 रन बनाए। बल्लेबाजी में आर्यन जुयाल 13 रन, माधव कौशिक 9, प्रिंस यादव 10, समीर रिजवी 22, रिंकू सिंह 19, प्रशांत वीर नाबाद 40 रन और शिवम मावी ने 13 ऐं बनाया।

शुरुआत में बिहार के गेंदबाजों ने नियंत्रित लाइन और लेंथ के साथ रनगति पर प्रभावी अंकुश लगाया। मध्यक्रम में माहरूर ने 4 ओवर में केवल 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जिससे उत्तर प्रदेश की पारी दबाव में आ गई। सकिब हुसैन, अमोद यादव और कप्तान एस गनी ने भी एक-एक विकेट लेकर टीम को मजबूत स्थिति में बनाए रखा।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार टीम की शुरुआत स्थिर रही। बिहार ने लक्ष्य को 19.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाकर आसानी से हासिल कर लिया। बल्लेबाजी में आयुष लोहारुका और पीयूष कुमार सिंह के बीच पहले विकेट के लिए हुई 72 गेंद में 83 रन की साझेदारी ने टीम को ठोस आधार दिया। पीयूष कुमार सिंह ने 54 गेंदों पर 57 रन की प्रभावी पारी खेलते हुए रनगति को संतुलन में रखा, जबकि आयुष लोहारुका ने 36 गेंद में 36 रन का योगदान दिया। अंत में बिपिन सौरभ ने 16 गेंदों पर 3 चौका 1 छक्का लगाकर नाबाद 26 रन बनाकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया और सूरज कश्यप के साथ लक्ष्य पूरा किया।

उत्तर प्रदेश की ओर से गेन्दबाजी में प्रिंस यादव ने 3 विकेट लेकर चुनौती देने का प्रयास किया, लेकिन बिहार के बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी के साथ लक्ष्य तक पहुंचने में कोई कमी नहीं छोड़ी। तथा एक विकेट प्रशांत वीर ने हासिल किया।

इस जीत में मैन ऑफ़ दी मैच पियूष कुमार सिंह को मिला। इसके के साथ ही बिहार टीम ने टूर्नामेंट में अपने अभियान को मजबूती दी है और आगामी मुकाबलों के लिए सकारात्मक संकेत दिए हैं। बिहार क्रिकेट संघ ने खिलाड़ियों के इस संयुक्त प्रयास की सराहना करते हुए आगे के मैचों में भी इसी निरंतरता को बनाए रखने की उम्मीद जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!