हथियार के साथ वीडियो वायरल, तीन गिरफ्तार

उदाकिशुनगंज (मधेपुरा )

पुलिस की कार्रवाई:हथियार लहराते वीडियो हुआ वायरल, पकड़ा गया आरोपी

उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के शाहजादपुर गांव में गत दिनों विराट कुमार सिंह नामक एक युवक हाथ में अवैध हथियार व एक देशी कारबाईन लहड़ाये जाने का वीडीयो वायरल किया था।जिसकी सूचना उदाकिशुनगंज पुलिस ने जिला आसूचना इकाई को उपलब्ध कराया गया। जिसका सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह के द्वारा एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार , पुअनि विक्की रविदास, पुअनि रमेश प्रसाद यादव, जिला आसूचना इकाई की टीम समेत सशस्त्र बलों की एक टीम गठित कर वायरल वीडियो के आधार पर थाना क्षेत्र के शाहजादपुर, वार्ड संख्या 4 के चंद्रहास सिंह के पुत्र विराट कुमार सिंह के घर पर छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान विराट कुमार सिंह को गिरफ्तार कर पुछताछ किया तो बताया कि वायरल कारबाईन मैं अपने दोस्त नयानगर पंचायत के वार्ड संख्या 13 निवासी विरेन्द्र प्रसाद सिंह के पुत्र अजय कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह एवं गोपाल कुमार सिंह के पुत्र अमन कुमार सिंह के साथ आलमनगर के रतवाड़ा थाना क्षेत्र के बड़गांव निवासी पवन कुमार सिंह से लेकर बेचने के लिए लाये थे।जिसे तत्काल नयानगर के अजय कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह के घर में छुपा कर रखे हुए हैं।तब पुलिस टीम ने गिरफ्तार विराट कुमार सिंह को अपने साथ में लेकर नयानगर पहुंचा तो अजय कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह के घर पर छापेमारी किया तो भारी मात्रा में अवैध हथियार व कारतूस बरामद हुआ। एसपी संदीप सिंह ने मंगलवार को उदाकिशुनगंज थाने में गिरफ्तार तीनों युवक के पास से बरामद अवैध हथियार व कारतूस का पीसी करते हुए पत्रकारों को बताया कि पुलिस ने देशी कट्टा 2, देशी दो नाली बंदूक 1, देशी मासकेट 1, देशी रायफल 2, देशी कारबाईन मैगजीन सहित 1,कारबाईन का खाली मैगजीन 1,एक विंडोलिया जिस्म 17 जिंदा कारतूस,काला रंग के बैग में 5 जिंदा कारतूस व खोखा 5 एवं एंड्रॉयड मोबाइल 3 बरामद किया गया है। पुलिस इसे बहुत बड़ी सफलता मान रही है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार, पुअनि विक्की रविदास, पुअनि रमेश प्रसाद यादव, जिला आसूचना इकाई टीम के अलावे थाने के सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!