वरदान न्यूज़ | नई दिल्ली/बस्तर।
बस्तर के शहीद पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में देशभर में उठ रहे आक्रोश के बीच समाजसेवी रंधीर कुमार सिंह ने भी घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि “एक सच्चे और निडर पत्रकार को न्याय दिलाने की जगह यदि अपराधियों को सहानुभूति और राहत मिलती है, तो यह देश की न्यायिक और सामाजिक व्यवस्था पर बड़ा सवाल है।”
रंधीर कुमार सिंह ने कहा—
“मुकेश जैसे बहादुर पत्रकार ने लोगों की जान बचाई, सच दिखाया, और व्यवस्था के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर दी। ऐसे व्यक्ति की न्यायिक लड़ाई में साथ न खड़ा होना बेहद दुखद और निंदनीय है।”
उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ़ एक पत्रकार का मामला नहीं, बल्कि सत्य, न्याय और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा का प्रश्न है।
रंधीर कुमार सिंह ने आगे कहा—
“अपराधियों को राहत, और पीड़ित परिवार को उपेक्षा… यह तस्वीर बेहद खतरनाक है। सरकार और संबंधित संस्थानों को तुरंत सक्रिय होना चाहिए ताकि मुकेश चंद्राकर को न्याय मिल सके।”
उन्होंने यूकेश चंद्राकर की भावनाओं का समर्थन करते हुए कहा कि उनका गुस्सा जायज़ है और पत्रकार समुदाय को एकजुट होकर यह लड़ाई लड़नी चाहिए।
रंधीर कुमार सिंह ने सरकार और न्याय प्रणाली से अपील की कि—
“26 नवंबर की सुनवाई में सख़्त रुख अपनाया जाए और किसी भी हाल में हत्यारों को राहत न दी जाए। यह लोकतंत्र और पत्रकारिता की रक्षा का समय है।”
