
उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)
वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार अवैध शराब के भंडारण बिक्री परिवहन एवं मादक पदार्थ की बरामदगी हेतु विशेष अभियान के तहत सघन वाहन चेंकिग के क्रम उदाकिशुनगंज थाना अन्तर्गत शनिवार देर शाम हरिहर साहा कॉलेज उदाकिशुनगंज के समीप एक मोटरसाईकिल पर सवार दो व्यक्ति प्रेम कुमार उर्फ
पवन उम्र करीब 28 वर्ष पिता-सुनिल मंडल एवं अभिषेक कुमार उम्र करीब 19 वर्ष पे० सुनिल मंडल साकिन करौती वार्ड नंबर-13 थाना- उदाकिशुनगंज, जिला-मधेपुरा के साथ 3 किलो0 774 ग्राम (अनुमानित मूल्य दो लाख) गांजा बरामद हुआ। वहीं एक होण्डा कंपनी का मोटरसाईकिल रजि0 नंबर – बी आर 0जेड -5380 एवं दो एंड्रॉयड मोबाईल जप्त किया गया। अवैध रूप से मादक पदार्थ रखने, बेचने एवं परिवहन करने के आरोप में इनके विरूद्ध उदाकिशुनगंज थाना काण्ड सं0-391 / 2025, दिनांक- 15.11.2025, धारा- 08/20 (बी) (ii) (बी) / 25 एन डी पी एस एक्ट दर्ज कर उक्त दो अभियुक्त को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। काण्ड का अनुसंधान जारी है और दोनों का अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। छापामारी दल में पु०नि०- सह – थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार, पु०अ०नि० नीरज कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे।
