बिहार।
इस बार का चुनाव परिणाम बेहद रोमांचक रहा, क्योंकि मुकाबला आख़िरी दौर तक कांटे का बना रहा। अंततः चेतन आनंद ने महज 112 वोटों के बेहद मामूली अंतर से जीत दर्ज की और विधानसभा में अपनी जगह पक्की कर ली।
मतगणना के शुरू से लेकर अंत तक स्थिति कई बार बदलती रही, लेकिन अंतिम राउंड में चेतन आनंद ने बढ़त बनाई और विजयश्री हासिल की। इतनी कम अंतर वाली जीत ने चुनाव को और अधिक चर्चित बना दिया।
जीत की घोषणा होते ही उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों और आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया तथा एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयाँ दीं।
राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि चेतन आनंद की जनसंपर्क क्षमता, जमीन से जुड़े मुद्दों पर उनकी पकड़ और युवाओं में लोकप्रियता ने उन्हें इस कड़े मुकाबले में भी जीत दिलाई।
