सिमरी बख्तियारपुर।
सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के चुनाव परिणाम जारी हो गए हैं। इस बार निर्वाचन क्षेत्र में कड़ी टक्कर के बीच संजय कुमार सिंह ने जीत दर्ज करते हुए अपना परचम लहराया है। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी को 7,930 वोटों के अंतर से हराकर विधानसभा सीट अपने नाम कर ली।
मतगणना के शुरुआती रुझानों से ही संजय कुमार सिंह मजबूत बढ़त बनाए हुए थे। अंतिम दौर तक आते-आते यह बढ़त निर्णायक साबित हुई और उन्होंने जीत का बड़ा अंतर सुनिश्चित कर लिया। क्षेत्रीय मतदाताओं ने इस बार फिर बदलाव और मजबूत नेतृत्व की उम्मीद के साथ संजय कुमार सिंह को चुनकर विधानसभा भेजा है।
स्थानीय राजनीतिक जानकारों का कहना है कि क्षेत्र में उनकी सक्रियता, विकास को लेकर प्रयास और जनता से जुड़ाव इस जीत के प्रमुख कारण रहे। जीत के बाद समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और जगह-जगह उत्साह का माहौल देखने को मिला।
