
गढ़ बरुआरी (सुपौल)। संवाददाता – बर्दान न्यूज़
लोक आस्था के चार दिवसीय महापर्व छठ के अवसर पर मंगलवार की शाम गढ़ बरुआरी क्षेत्र श्रद्धा और भक्ति से सराबोर हो उठा। क्षेत्र की प्रमुख नदी के किनारे बने अस्थायी घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु और व्रती महिलाएं एकत्रित हुईं और अस्ताचलगामी सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित किया।

व्रतियों ने सूप में ठेकुआ, केला, नारियल, सिंघाड़ा, सेब और अन्य प्रसाद सजाकर नदी के निर्मल जल में खड़े होकर सूर्य देव को नमन किया। इस दौरान पूरे वातावरण में छठ गीतों की मधुर गूंज सुनाई दी — “उग हो सूरज देव भइली अरघ के बेला…”

गढ़ बरुआरी पंचायत के आसपास के गांवों — बरुआरी पश्चिम टोला, मध्य टोला और पूर्वी टोला इलाका — से श्रद्धालु नदी तट पर पहुंचे। स्थानीय युवाओं ने घाटों की सफाई, रोशनी और सुरक्षा व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाई।

सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल तैनात रहा और प्रशासन द्वारा घाटों पर आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। मंगलवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ यह लोक आस्था का पर्व सम्पन्न होगा।

ग्रामीण वासियों ने सभी व्रतियों और श्रद्धालुओं को छठ पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दीं, और पूरे क्षेत्र में सौहार्द एवं शांति बनाए रखने की अपील की। प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा और स्वच्छता के पुख्ता इंतज़ाम किए गए थे।
