महापर्व छठ के अस्ताचल अर्घ्य के शुभ अवसर पर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत सोमवार को जिले भर में मतदाता जागरूकता का भव्य अभियान चलाया गया। यह अभियान जिला स्वीप कोषांग, मधेपुरा के तत्वावधान में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तरनजोत सिंह के मार्गदर्शन एवं वरीय नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग मधेपुरा के निर्देशन में सभी 13 प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों और छठ घाटों पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, स्वच्छता कर्मियों, जीविका दीदियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मिलकर श्रद्धालुओं के बीच व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता का संदेश प्रसारित किया। “मतदान हमारा अधिकार है” और “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे आकर्षक नारों के माध्यम से उपस्थित श्रद्धालुओं को आगामी 6 नवंबर को होने वाले मतदान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया गया। छठ घाटों पर रंग-बिरंगी रंगोली, फ्लेक्स बैनर, सेल्फी प्वाइंट, एवं स्वच्छता अभियान के जरिए लोगों को मतदान के महत्व से अवगत कराया गया। श्रद्धालुओं ने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो लेकर मतदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया। इस अवसर पर निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित मतदाता जागरूकता गीतों का प्रसारण ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से किया गया। साथ ही नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गीत-संगीत के माध्यम से भी जनसंदेश फैलाया गया। छठ महापर्व की पवित्रता एवं जनसमूह की आस्था के साथ जुड़ा यह मतदाता जागरूकता अभियान लोकतंत्र के इस महापर्व को और अधिक सार्थक बनाता है।
