
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत 72-सिंहेश्वर (अनु.जा.) विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक डी. प्रशांत कुमार रेड्डी द्वारा क्षेत्र के संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं दूरस्थ मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने शंकरपुर प्रखंड अंतर्गत आठ मतदान केंद्रों (134, 135, 136, 137, 139, 167, 169, 176) की भौगोलिक स्थिति, पहुंच मार्ग, संचार व्यवस्था एवं आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर शेष बचे हुए मतदाता पर्ची का शीघ्र वितरण सुनिश्चित करने तथा मतदान केंद्रों पर समुचित प्रकाश, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उनके साथ सहायक निर्वाची पदाधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित बी एल ओ उपस्थित थे। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उन्होंने एस एस टी चेक पोस्ट रामपुर गामा चौक, तीनमुहानी मोड़ एवं शंकरपुर चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया तथा उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों को सतर्कता बरतने और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
