प्रचंड बहुमत से बिहार में बनेगी एनडीए की सरकार, नीतीश कुमार ही होंगे मुख्यमंत्री :अश्वनी चौबे

आरा विधानसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवार संजय सिंह टाइगर की रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत सुनिश्चित करने को लेकर चुनाव प्रचार करने पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि तेजस्वी यादव के डीएनए में भ्रष्टाचार है।ऐसे भ्रष्टाचारी लोगों की पार्टी और उनके उम्मीदवार को वोट देना मतलब बिहार को फिर से भ्रष्टाचार और जंगलराज के दौर में ले जाने की कोशिश होगी। उन्होंने आरा के मतदाताओं से महागठबंधन के उम्मीदवार को हराने और एनडीए उम्मीदवार संजय सिंह टाइगर को जिताने की अपील की। अपने चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे एनडीए के चुनाव कार्यालय भी पहुंचे और उन्होने यहां एक प्रेस कांन्फ्रेंस को भी सम्बोधित किया। एनडीए के आरा विधानसभा चुनाव कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने महागठबंधन में शामिल भाकपा माले उम्मीदवार पर भी तीखा हमला किया और आरा की जनता से अपील करते हुए कहा कि आरा में मुड़ीकटवा खड़ा है। आरा के अलावे जहां जहां मुड़ीकटवा खड़ा है वहां वहां उसे बुरी तरह हरा दीजिये।उन्होंने कहा कि सनातन की रक्षा करने वालों को वोट दीजिये और उन्हें विजयी बनाकर बिहार में एनडीए की सरकार बनाइये। अश्वनी चौबे ने कहा कि आरा से भाजपा ने एनडीए उम्मीदवार के तौर पर संजय सिंह टाइगर को टिकट देकर जनता की सेवा करने के लिए भेजा है। संजय सिंह टाइगर का जीवन आज तक केवल समाज सेवा के लिए ही समर्पित रहा है। सम्पूर्ण आरा की जनता ही उनका परिवार है। आरा की जनता रूपी परिवार की सेवा और क्षेत्र का सम्पूर्ण एवं सर्वाँगीण विकास ही उनका लक्ष्य है। उन्होंने आरा के मतदाताओं से आगामी 6 नवंबर को होने वाले चुनाव के दिन कमल के निशान के सामने बटन दबाकर संजय सिंह टाइगर की रिकॉर्ड जीत सुनिश्चित करने की अपील की। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने तेजस्वी यादव पर जमकर पर हमला करते हुए कहा कि जो व्यक्ति अपने क्षेत्र के लोगों की नौकरी देने के बदले उनकी जमीन लिखवा सकता है, वह आज हर घर से एक व्यक्ति को नौकरी देने की बात करता हैl नौकरी के बदले गरीबों की जमीन लिखवाने वाला कभी बिहार का हित नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि लालू -राबड़ी के जंगलराज के उस दौर को यादकर लोग सहम उठते हैं। बड़ी मुश्किल से भाजपा ने सहयोगी दलों के साथ मिलकर जंगलराज के उस दौर को खत्म किया और नए सिरे से बिहार के विकास की शुरुआत की। आज बिहार सड़क एवं परिवहन, स्वास्थ्य,शिक्षा,बिजली,गरीबों को पक्का मकान, महिलाओं को गैस कनेक्शन देकर उनकी जिंदगी बदल देने सहित कई क्षेत्रों में विकास के नए आयाम तय किया हैl कानून व्यवस्था को पटरी पर लाकर एनडीए सरकार ने राज्य में सुशासन कायम किया है।बिहार के विकास का कारवां अब पूरी तरह आगे बढ़ चला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में डबल इंजन की सरकार विकास की रफ्तार पकड़ चुकी है। उन्होने जोर देकर कहा कि चुनाव बाद एक बार फिर एनडीए की प्रचंड जीत होगी। एनडीए की दो तिहाई बहुमत की सरकार बनेगी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे। प्रेस कांन्फ्रेंस के दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पटना महानगर प्रभारी डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी,प्रांतीय नेता राकेश उपाध्याय, तरारी के पूर्व भाजपा प्रत्याशी कौशल कुमार विद्यार्थी और पूर्व वार्ड पार्षद डॉ. जितेंद्र शुक्ला भी अश्वनी चौबे के साथ मौजूद थे।

ब्यूरो रिपोर्ट :अनिल कुमार त्रिपाठी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!