

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के निमित श्री अंशुल कुमार (भा०प्र०से०) जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सुश्री श्री स्वीटी सेहरावत (भा०पु०से०) की संयुक्त अध्यक्षता में अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी मीडिया प्रतिनिधि से रूबरू होते हुए बताया गया कि पूर्णिया जिला के सातों विधानसभा क्षेत्र के लिए कुल 70 अभ्यर्थियों द्वारा नाॅमिनेशन दाखिल किया गया था।जिला अंतर्गत 23.10.2025 को अभ्यर्थिता वापसी के अंतिम तिथि के पश्चात् 62 पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र से एक अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस लिया गया है। अब चुनाव मैदान में कुल 69 अभ्यर्थी खड़ा है। 56-अमौर विधानसभा क्षेत्र में कुल अभ्यर्थियों की संख्या 09,
57-बायसी विधानसभा में 07, 58-कसबा विधानसभा में 13, 59-बनमनखी विधानसभा क्षेत्र (एस०सी) में कुल 05, 60- रुपौली विधानसभा क्षेत्र में कुल 15, 61- धमदाहा विधानसभाक्षेत्र में कुल 11 तथा 62 पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र में कुल 09, इस प्रकार चुनाव मैदान में सातों विधानसभा क्षेत्र मिला कर अब कुल 69 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।