पूर्णिया जिला में विधानसभा वार मशीनों के विखंडीकरण के कार्यों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण

बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के तहत प्रथम रेडोमाइजेशन के उपरांत पूर्णिया जिला में विधानसभा वार EVM और VVPAT मशीनों का विखंडीकरण किया जा रहा है। यह प्रक्रिया लोकतंत्र की पारदर्शिता और मतदाता विश्वास बनाए रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री अंशुल कुमार (भा०प्र०से०) द्वारा कहा गया कि “प्रथम रेडोमाइजेशन के बाद विधानसभा वार मशीनों का विखंडीकरण सुनिश्चित करता है कि हर विधानसभा क्षेत्र की मशीनें समय पर सुरक्षित, ट्रैक योग्य और व्यवस्थित रूप से तैयार रहें। इस प्रक्रिया से चुनाव की निष्पक्षता और भरोसेमंदता सुनिश्चित होती है। प्रत्येक कर्मी को अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा और नियमों के अनुसार करना अनिवार्य है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया कि वेयरहाउस परिसर में साफ-सफाई बनी रहे, सभी कर्मी ID साथ रखें, और भवन में मोबाइल फोन पर पूर्ण प्रतिबंध हो। “EVM की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। प्रत्येक चरण की सावधानी और अनुशासन लोकतंत्र की विश्वसनीयता बढ़ाता है। यह प्रक्रिया पारदर्शिता सुनिश्चित करती है और सभी मशीनें समय पर विधानसभा वार तैयार होंगी।
EVM के नोडल पदाधिकारी सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि अब तक सातों विधानसभा क्षेत्रों की कुल 2186 बैलेट यूनिट (BU) का विखंडीकरण पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि सभी BU, CU और VVPAT मशीनों का कार्य ससमय पूरा किया जाएगा। सुरक्षा के व्यापक इंतजामों और नियमानुसार प्रक्रिया के तहत कार्य किया जा रहा है। नोडल पदाधिकारी ईवीएम ने बताया कि निरीक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि वेयरहाउस की निगरानी सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षा कर्मियों के माध्यम से 24 घंटे की जा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कहां गया कि “सख्त अनुशासन और सुरक्षा व्यवस्था के माध्यम से ही विधानसभा वार विखंडीकरण पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सकता है। जिला निर्वाचन पदाधिकारीश् श्री अंशुल कुमार (भा०प्र०से०) द्वारा कहा गया कि प्रत्येक चरण की सावधानी और अनुशासन लोकतंत्र की विश्वसनीयता बढ़ाता है। प्रथम रेडोमाइजेशन के बाद विधानसभा वार विखंडीकरण यह सुनिश्चित करता है कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी, सुरक्षित और भरोसेमंद हो। सभी कर्मियों को अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से करना होगा। इस प्रक्रिया से मतदाता विश्वास और लोकतंत्र की विश्वसनीयता सुनिश्चित होती है। जिला में यह प्रक्रिया पूरे अनुशासन, सुरक्षा और नियमानुसार जारी है और चुनाव के समय सभी विधानसभा क्षेत्रों की मशीनें व्यवस्थित रूप से तैयार रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!