प्रमंडल स्तरीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ

प्रमंडल स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 के दौरान जिला पदाधिकारी श्री अंशुल कुमार (भा०प्र०से०), उप विकास आयुक्त श्री अंजनि कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था,जिला खेल पदाधिकारी श्री रवि शंकर झा, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री अरविंद प्रकाश एवं संबंधित पदाधिकारी की उपस्थिति में रामबाग उच्च विद्यालय, रामबाग के छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत एक भव्य संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने संस्कृति श्लोक, गीत एवं नाटक के माध्यम से मतदान के महत्व का संदेश दिया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आमजन में मतदाता जागरूकता बढ़ाना और लोकतंत्र के प्रति जिम्मेदारी का भाव उत्पन्न करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पदाधिकारी श्री अंशुल कुमार भा०प्र०से० द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर उप विकास आयुक्त,अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के अन्य पदाधिकारी, खेल संघों के सचिव, अध्यक्ष, एवं क्षेत्र के पत्रकारगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर बच्चों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। भारत स्काउट एंड गाइड्स की कलर पार्टी बैंड ने जोशपूर्ण धुनों से वातावरण को रोमांचित कर दिया।

प्रतियोगिता के पहले दिन विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया —जिला स्कूल ग्राउंड में कबड्डी, खो-खो और वॉलीबॉल, डी.एस.ए. ग्राउंड में फुटबॉल बालक-बालिका,
• महात्मा गांधी इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन बालक-बालिका, तथा खेल भवन पूर्णिया में ताइक्वांडो, भारोत्तोलन और शतरंज प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त पूर्णिया ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि खिलाड़ी अपने खेल को केवल शौक नहीं, बल्कि करियर और भविष्य के रूप में देखें। अनुशासन और लगन से निरंतर अभ्यास करें, क्योंकि आज सरकार खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक अवसर प्रदान कर रही है। वहीं, जिला पदाधिकारी ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप अपने-अपने खेल पर फोकस रखें, लगातार मेहनत करें और अपने प्रदर्शन को निखारते हुए राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर तक पहुँचें। हमें विश्वास है कि पूर्णिया के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा से जिला का नाम रोशन करेंगे। चार दिवसीय यह खेलकूद प्रतियोगिता 18 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जाएगी, जिसमें विजेता प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!