मजहर पट्टी के पास नहर का टूटा बांध, घरों में घुसा पानी, धान की फसल बर्बाद, ग्रामीणों में आक्रोश

उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)

नगर परिषद क्षेत्र के मजहर पट्टी वार्ड नंबर 03 में मंगलवार को नहर का बांध टूट गया है इससे घर पानी में घुस गया साथ ही धान की फसल बर्बाद हो गई। जिसको लेकर ग्रामीणों एवं किसानों में बेहद आक्रोश है और सरकार से मुआवजे की मांग की जा रही है। अचानक आई इस आपदा ने गांव के कई घरों को जलमग्न कर दिया, जबकि कई एकड़ में लगी धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। ग्रामीणों के अनुसार, बांध में रिसाव की शुरुआत सुबह करीब 6 बजे हुई थी, धीरे-धीरे यह रिसाव बढ़ता गया और देखते ही देखते करीब 5 फीट का हिस्सा टूट गया, जिससे नहर का तेज बहाव सीधे गांव की ओर मुड़ गया। ग्रामीण राजेश ऋषिदेव ने बताया कि जब पानी का दबाव बढ़ा तो लोगों ने तत्काल उदाकिशुनगंज प्रशासन को इसकी सूचना दी, लेकिन प्रशासनिक टीम मौके पर नहीं पहुंची। इस बीच, स्थानीय लोगों ने सूझबूझ दिखाते हुए नहर के मजहर पट्टी की ओर जाने वाले तीन फाटक खुद ही बंद कर दिए, ताकि गांव की ओर पानी का बहाव रोका जा सके। एक फाटक को खुला रखा गया ताकि नहर पर अधिक दबाव न पड़े और बहाव संतुलित बना रहे। ग्रामीणों का कहना है कि अगर उन्होंने यह कदम समय रहते नहीं उठाया होता, तो आधा गांव पूरी तरह डूब जाता। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा बोड़ा में मिट्टी भर कर पानी को रोकने का प्रयास किया गया लेकिन सफल नहीं हुए। मौके पर राजेश ऋषिदेव, छूटू पासवान, मदन पासवान, सनोज पासवान, रंजना देवी, रिंका पासवान, अमित कुमार, प्रवीण कुमार, अंकित कुमार, सुरज सहनी सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!