
वरदान न्यूज बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के दृष्टिगत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार (भा०प्र०से०) द्वारा बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 हेतु गठित मल्टी एजेंसी चेकपोस्ट, दालकोला में शिव नारायण पासवान, राज्य कर संयुक्त आयुक्त, कुशेश्वर राउत, राज्य कर उपायुक्त, निरज कुमार रंजन, सहायक आयुक्त मद्य निषेध, अमित कुमार, ओ. पी. प्रभारी डंगराहा, प्रशांत कु. यादव, एफ एस टी, चिड़ैया, एस रहमानी, राजस्व अधिकारी बायसी की संयुक्त दल द्वारा आरिफ अंसारी पिता अब्दुल रज्जाक, किशनगंज को रोका गया। उसके मोटरसाइकिल से दो लाख पाँच हजार रुपये बरामद हुआ, जिसका कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिये जाने के कारण जब्त किया गया।