
उदाकिशुनगंज (मधेपुरा)
उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत गुरुवार को संध्या गस्ती के दौरान शक के अधार पर एक व्यक्ति को रोक कर तलाशी ली गई जहां उसके मोटरसाइकिल से 10 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद हुई। जिससे गिरफ्तार कर मधनिदेश धरा के तहत विधिवत कार्रवाई की गई। गिरफ्तार युवक मोहन मंडल पे० – हरीचन्द्र मंडल सा० – गोडिहारी थाना उदाकिशुनगंज जिला मधेपुरा बताया गया।