बिलासपुर। अग्रसेन जयंती की भव्य शोभायात्रा के अवसर पर समाजसेवी श्री मुकुंद अग्रवाल ने जयंती समिति के अध्यक्ष श्री चतुर्भुज अग्रवाल एवं अग्रवाल सभा के अध्यक्ष श्री शिवकुमार अग्रवाल को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं। उन्होंने अग्रवाल समाज के सभी बुजुर्गों, मातृशक्ति और युवा साथियों को भी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समाज की एकजुटता ही इसकी सबसे बड़ी शक्ति है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि बेहतर समाज और संस्कृति की स्थापना में अग्रवाल समाज अग्रणी भूमिका निभा सकता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत की सभ्यता और संस्कृति की निरंतरता समाज की परंपराओं और संस्कारों पर ही आधारित है। अग्रवाल समाज ने व्यापार, शिक्षा, सेवा और सामाजिक कार्यों में सदैव नेतृत्व किया है और आगे भी यह जिम्मेदारी निभाता रहेगा।
उन्होंने कहा कि जब समाज अपनी जड़ों और परंपराओं से जुड़ा रहता है, तभी राष्ट्र की संस्कृति भी सशक्त और जीवंत बनी रहती है। अग्रवाल समाज की यही प्रतिबद्धता भारत की सभ्यता, संस्कृति और सामाजिक एकता को कायम रखने में मील का पत्थर सिद्ध होगी।