बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि वह शिष्टाचार भेंट व मुलाकात के दौरान आमजन, स्थानीय प्रतिनिधियों और मीडियाकर्मियों के साथ सेल्फी या तस्वीर लेने से यथासंभव परहेज करें। राज्य के पुलिस पदाधिकारियों को आगंतुकों के साथ सेल्फी या तस्वीर लेने पर अब अनुशासनिक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि आदेश की अवहेलना होने पर आचार नियमावली के तहत अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। इस आदेश की प्रति सभी क्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षकों, उप-महानिरीक्षकों, वरीय पुलिस अधीक्षकों एवं पुलिस अधीक्षकों को भेजी गई है। डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि दरअसल पुलिस मुख्यालय को इस तरह की शिकायतें मिल रही थी कि कुछ लोग पुलिस पदाधिकारियों के साथ ली गई सेल्फी और तस्वीर का प्रदर्शन कर अपना प्रभाव जमाते हैं और अनुचित काम करने का दबाव बनाते हैं। इसको देखते हुए इस प्रवृत्ति पर रोक के लिए डीजीपी के स्तर से यह आदेश जारी किया गया है। डीजीपी ने अपने आदेश में कहा है कि प्रायः ऐसे मामले देखे जा रहे हैं कि पुलिस पदाधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात के दौरान आमजनों, स्थानीय प्रतिनिधि के साथ-साथ मीडियाकर्मियों द्वारा पदाधिकारी के साथ सेल्फी ली जाती है। इसके बाद इस सेल्फी का अनुचित उपयोग करनिजी स्वार्थ के काम कराने का प्रयास किया जाता है। इस तरह की कुछ शिकायतें भी प्राप्त हो रही हैं, जिसपर प्रभावी रूप से अंकुश लगाया जाना आवश्यक है।