
वरदान न्यूज मधेपुरा
बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से शनिवार 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राज्यव्यापी राजस्व महाअभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य है कि जनता को उनकी जमीन से जुड़े दस्तावेजों में त्रुटि सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण और छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन करने की सुविधा सीधे उनके द्वार तक उपलब्ध कराई जा सके। बताया गया कि 16 अगस्त से हल्का वार नामित कर्मी घर-घर जाकर लोगों को प्रपत्र देंगे। तीन दिन बाद से इन प्रपत्रों की प्राप्ति की जाएगी। इसके लिए पंचायतवार शिविर आयोजित होंगे, जहां आवेदन पत्रों की जांच और निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पंचायतवार रोस्टर के अनुसार घर-घर जाकर प्रपत्र बांटे और शिविरों का आयोजन सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी के निर्देश के अनुपालन में मधेपुरा में स्वयं अपर समाहर्ता क्षेत्र में जाकर आमजन के बीच इस कार्य का शुभारंभ कराया। इस अभियान के अंतर्गत जमाबंदी में त्रुटि सुधार, छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करना, उत्तराधिकार नामांतरण, संयुक्त संपत्ति का बंटवारा नामांतरण, नाम, खाता, खेसरा, रकबा, लगान जैसी अशुद्धियों का सुधार जैसे कार्य किए जाएंगे। सभी आवेदन पंचायत के सरकारी भवनों में आयोजित हल्का शिविरों में स्वीकार किए जाएंगे। प्रत्येक हल्का क्षेत्र में अंतराल पर शिविर आयोजित किए जाएंगे।