

वाहन एप की माने तो 709 दिन से फेल है इंसोरेंस, फिर भी सड़क पर चल रहा था ट्रक, प्रशासन की आंख मिचौली जा रही थी गंदगी या फिर प्रशासन की गंदगी

उदाकिशुनगंज। मधेपुरा
उदाकिशुनगंज मुख्य बाजार में शनिवार को सड़क हादसे में 50 वर्षीय महिला की मौत हो गई। घटना उदाकिशुनगंज मुख्य बाजार एसएच 91 पर चंदा मामा रेडीमेड दुकान के पास घटित हुई। मृतका की पहचान बिहारीगंज थाना क्षेत्र के पड़ोरिया पंचायत की तुआ देवी के रूप में हुई। वह अपने बेटे बादल कुमार के साथ वे बहू का हाल जानने के बाद मोटरसाइकिल पर सवार होकर अस्पताल से लौट रहे थे। बताया जाता है कि ट्रक (नंबर बी आर 11 जी ए 8021) ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। तुआ देवी की मौके पर ही मौत हो गई। उनका बेटा बादल कुमार बाल-बाल बच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत महिला को उदाकिशुनगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं ट्रक चालक और खलासी मौके से फरार होने में सफल हुए। हालांकि ट्रक को जब्त कर थाने ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं दूसरी ओर उक्त ट्रक की हालत के बारे में जान अचंभित हो जाएंगे। अगर वाहन एप की माने तो उसके अनुसार उक्त ट्रक का रजिस्ट्रेशन मार्च 2016 में पूर्णियां से हुआ बताया जा रहा है जिसका इंश्योरेंस रिलायंस जेनरल इंसोरेंस कंपनी लिमिटेड से होना बताया जा रहा जो 7 सितंबर 2023 को हीं समाप्त बताया जा रहा है यानी घटना के दिन 709 दिन से इंसोरेंस फेल ट्रक रोड पर चल रहा था। लेकिन इतने दिनों से प्रशासन की नज़र इन पर नहीं जाना ये प्रशासन की मिभगत कहा जाए या फिर प्रशासन की ओर से हो रहे वाहन जांच को एक हवा हवाई बातें कहा जाए। खैर जो भी बातें हो लेकिन अगर वाहन एप की जानकारी सही है तो प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह लगाना गलत नहीं होगा।
