झारखंड के महानायक और झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक दिशोम गुरु शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर सोमवार को दिल्ली से विशेष विमान के जरिए रांची लाया गया। जैसे ही विमान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पहुंचा, वहां पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शिबू सोरेन अमर रहें के नारों से पूरा एयरपोर्ट गूंज उठा।
पार्थिव शरीर को एक सजे हुए वाहन में रखा गया, जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके छोटे भाई विधायक बसंत सोरेन भी मौजूद थे। पार्थिव वाहन एयरपोर्ट से राजधानी रांची की सड़कों से गुजरते हुए मोरहाबादी मैदान स्थित सरकारी आवास लाया गया, जहां आम लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है।
सरकारी कार्यक्रम के अनुसार, 5 अगस्त की सुबह पार्थिव शरीर को पहले राजभवन, फिर पार्टी कार्यालय, और उसके बाद झारखंड विधानसभा ले जाया जाएगा। विधानसभा में सुबह 11 बजे राज्य सरकार और विधायकों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी जाएगी।