भारतीय अस्पताल संघ के अध्यक्ष बने डॉक्टर विमल कारक, अस्पताल प्रबंधक में ख़ुशी की लहर.

बेलगावी समझौता 1924 में बेलगाम में आयोजित की गई थी। इस बैठक की अध्यक्षता महात्मा गांधी ने की थी। बताया जाता है कि महात्मा गांधी और उनके कुछ सहयोगी जो बिहार से ताल्लुक रखते थे बेलगामी समझौता 26 दिसंबर 1924 को बेलगांव में आयोजित था जहां 26 दिसंबर की रात्रि को महात्मा गांधी और उनके कुछ सहयोगी की तबीयत खराब हो गई। उनके सहयोगी ने अंग्रेजी शासन काल से उनकी बिगड़ती तबीयत को देखते हुए उपचार हेतु आग्रह किया। लेकिन उनके आग्रह को नकार दिया गया। जहां अंग्रेजी शासन काल के विरोध में महात्मा गांधी और उनके सहयोगी की मदद से भारतीय अस्पताल संघ की नींव 27 दिसंबर 1924 को रखा गया था। लेकिन कुछ कारण बस संस्था मृत्यप्राय अवस्था में चली गई।लेकिन महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने को आतुर कुछ लोगों ने पुनः भारतीय अस्पताल संघ को 27 दिसंबर 2024 जाग्रित किया। जिसमें रणधीर कुमार सिंह को संस्थापक सदस्य बनाया गया एवं पंकज कुमार को कोषाध्यक्ष, नीरज कुमार एवं जयंत कुमार को कोर कमेटी का सदस्य बनाया गय। तत्पश्चात एक बैठक आहूत कर संघ को विधिवत रुप से क्रियान्वित किया गया। जहां 27 जुलाई 2025 रविवार को जदयू के सभापति विधायक निरंजन कुमार मेहता के तत्वाधान में मनोनीत अध्यक्ष डॉ. विमल कारक को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। आयोजित कार्यक्रम में डॉ.(प्रो0) विनिता सिंह (प्रसूतिशास्री) एन एम सी एच पटना, डॉ0 अमित कुमार वर्मा (जनरल सर्जरी), डॉ. सौम्या टिप्सी, डॉ. आर के गुप्ता स्किन पटना, डॉ. कामेश राहुल, प्रातः किरण के संपादक अभय आर्या, प्रातः किरण के मधेपुरा जिला ब्यूरो धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, दीपक कुमार, पुष्पराज कुमार, विकास कुमार (जन चक्र संपादक), वरदान न्यूज के मधेपुरा जिला संवाददाता विकास कुमार सहित कई लोग मौजूद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!