मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने को लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। जिलाधिकारी रतनजोत सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ0 संदीप सिंह सह ने शुक्रवार को नगर परिषद उदाकिशुनगंज क्षेत्र में ताजिया स्थल का निरीक्षण किया। मातहतों को बिजली, पानी, सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ ही अराजकतत्वों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया। जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी जुड़े जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि मुहर्रम पर्व जिले भर में आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया जाये उन्होंने निर्देश दिया कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी समय पर अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहें अनुपस्थिति पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी प्रशासन ने मुहर्रम को लेकर मौलिक सेवाओं पर सख्ती से निगरानी के निर्देश दिये. जैसे बिजली व पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता अभियान, चिकित्सा सेवा की तत्परता, फायर ब्रिगेड और कंट्रोल रूम की सक्रियता, ड्रोन, सीसीटीवी व वीडियोग्राफी से निगरानी, असामाजिक तत्वों पर नकेल, सभी ड्रॉप गेट व नाका चेकिंग पर रोको-टोको अभियान जारी रहेगा. उपद्रवियों और बाहरी असामाजिक तत्वों की पहचान कर उन पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी पुलिस अधीक्षक डॉ0 संदीप सिंह ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था को हर हाल में कायम रखा जायेगा उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी घटना की तुरंत सूचना वरीय पदाधिकारियों तक पहुंचाएं सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी एसपी ने स्पष्ट किया कि जुलूस के लिए लाइसेंस अनिवार्य होगा और आयोजकों को निर्धारित नियमों का पालन करना होगा डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध, केवल स्वीकृत साउंड ही बजाया जायेगा जुलूस का समय, रूट और गति पूर्व निर्धारित होगी लाइसेंसधारी ही जिम्मेदार होंगे पहचान पत्र, मोबाइल ऑन और लाइसेंस साथ रखना अनिवार्य हथियार, आतिशबाजी, राजनीतिक नारे, पोस्टर पूरी तरह प्रतिबंधित ध्वनि विस्तारक यंत्र रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक वर्जित शराब, गांजा, ताड़ी आदि का सेवन सख्त वर्जित हर 200 व्यक्तियों पर एक लाइसेंस जारी होगा, जिसमें 20 सदस्यों के मोबाइल और आधार कार्ड अनिवार्य हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 5 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शर्तों के उल्लंघन पर लाइसेंस रद्द कर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी उन्होंने यह भी कहा कि सभी आयोजकों को शर्तें समझा दी गई हैं और इनका पूर्ण पालन सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क एवं संवेदनशील है. जिले में शांति, सौहार्द और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. मोहर्रम जुलूस मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि प्रत्येक गतिविधि की निगरानी की जा सके ड्रोन कैमरे की सहायता से ऊंचाई से निगरानी होगी कोई भी मार्ग बिना सीसीटीवी निगरानी के नहीं रहेगा. खासकर, भीड़ भाड़ एवं संवेदनशील क्षेत्रों में रौशनी की व्यवस्था की जाएगी इस अवसर पर नगर परिषद् आईओ, , अनुमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार घोष, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अविनाश कुमार एवं सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी से मौजूद रहे जिला प्रशासन ने एक बार फिर दोहराया कि मुहर्रम का पर्व प्रेम, अनुशासन और भाईचारे के साथ मनाएं प्रशासन हर कदम पर आपके साथ है। यह मामला कई सप्ताह से चल रहा था। पुलिस बल के साथ पहुंचे जिलाधिकारी ने ताजिया स्थल के आसपास किए गए अतिक्रमण को हटवाने का कार्य किया। इस मौके पर सीओ हरीनाथ राम, थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह मय फोर्स मौजूद रहे।
Good