घंटों मशक्कत के बाद दमकल ने पाया काबू, जाम
जिले के धौड़ांड़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 बुधवार सुबह एक बड़े हादसे का गवाह बना। तड़के करीब चार बजे कंचनपुर के पास डीजल से भरे एक टैंकर में तेज रफ्तार ट्रेलर ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे के बाद दोनों वाहनों में भयानक आग लग गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेलर का अगला हिस्सा टैंकर में जा धंसा और घर्षण के कारण आग भड़क उठी। कुछ ही पलों में दोनों वाहनों को आग की लपटों ने घेर लिया और पूरे राजमार्ग पर अफरातफरी मच गई।
आग की भयावहता को देखते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कुछ ही देर में दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू हुआ। चूंकि टैंकर में डीजल भरा हुआ था, इसलिए आग पर काबू पाना चुनौतीपूर्ण था। लेकिन करीब दो घंटे की अथक मेहनत के बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। हालांकि तब तक दोनों वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो चुके थे।
इस हादसे में एक बड़ी राहत की बात यह रही कि आग ट्रेलर में लदे गैस टैंकर तक नहीं पहुंची। अगर गैस टैंकर आग की चपेट में आ जाता, तो यह हादसा कहीं ज्यादा खतरनाक और जानलेवा साबित हो सकता था। आग सिर्फ टैंकर और ट्रेलर के इंजन व सामने के हिस्से तक सीमित रही।
हादसे और भीषण आग की वजह से एनएच-19 पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों ने एहतियातन अपने वाहनों को रोक दिया। कुछ देर के लिए राजमार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। हालांकि जैसे ही आग बुझाई गई और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाया गया, यातायात सामान्य रूप से बहाल कर दिया गया।