बीएन कालेज में परीक्षा के दौरान जमकर हुई बमबाजी

एक की स्थिति नाजूक , परीक्षार्थियों में भगदड़ , दहल उठा इलाका

बीएन कालेज में आंतरिक परीक्षा के दौरान जमकर बमबाजी हुई, जिससे आसपास का इलाका भी दहल उठा। बमबाजी होते ही छात्रों में भगदड़ मच गई। जान की परवाह में विद्यार्थी कक्षाओं से निकल भागने लगे, लेकिन हमलावरों ने धमाका जारी रखा। इसी क्रम में एक बम दीवार से टकरा कर छात्र के सिर पर जा गिरा।
इससे छात्र बुरी तरह जख्मी हो गया। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए पीएमसीएच भेजा गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। जख्मी की पहचान रोहतास जिले के भलूनिधाम गांव निवासी धर्मेंद्र पांडेय के बेटे सुजीत पांडेय के रूप में हुई है।
इधर, जांच के लिए पहुंची एफएसएल की टीम ने बम के अवशेष और खून के धब्बे एकत्र किए हैं। पीरबहोर थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि कुछ दिनों पहले छात्रों के दो गुटों में झड़प हुई थी। पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करवा दिया था।
प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि समझौता करने वाले छात्रों ने बमबाजी की है। आरोपितों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। बमबाजी से पूर्व भी छात्रों के दो गुटों में झड़प हुई थी। इसके बाद पुलिस ने दो छात्रों रोशन और हर्ष को मारपीट के आरोप में हिरासत में लिया था। इसके बाद विस्फोट किए गए थे। धमाकों के समय छात्र परीक्षा दे रहे थे।
वारदात से आक्रोशित छात्रों ने सड़क पर जाम कर दिया था। पुलिस-प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे थे।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह छात्रों को समझाया, जिसके बाद सड़क जाम हटाया गया। गर्मी के कारण ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिसकर्मी बेहोश हो गई थी। कारिडोर में पटका गया था पहला बम सीआइए परीक्षा के दौरान पहला धमाका कारिडोर में हुआ था।
इसके तुरंत बाद परीक्षा रोक दी गई थी। दूसरा बम दीवार पर फेंका गया था, लेकिन वह टकरा कर कुशल राज के सिर पर फट गया। उसके सिर से फव्वारे की तरफ खून निकलने लगा और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। पीएमसीएच पहुंचे कुशल के स्वजन का आरोप है कि उसका सही तरीके से उपचार नहीं किया जा रहा। वे फाइल और रिपोर्ट लेकर एक से दूसरे विभाग में दौड़ रहे हैं। कोई सहयोग नहीं मिल रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!