सारण के नगर थाना क्षेत्र में हिताची कैश मैनेजमेंट सर्विस कंपनी की एक कैश वैन से 70 लाख रुपये की चोरी की गुत्थी को सारण पुलिस ने महज 48 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। चोरी की घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरी रकम नकद 70 लाख रुपये बरामद कर ली गई है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर गठित विशेष जांच दल (SIT) द्वारा की गई, जिसने तकनीकी अनुसंधान और खुफिया सूचनाओं के आधार पर इस बड़ी सफलता को हासिल किया।
जांच के दौरान जो तथ्य सामने आए, वे बेहद चौंकाने वाले थे। चोरी को अंजाम देने वाले कोई बाहरी शातिर अपराधी नहीं, बल्कि खुद कैश वैन के दो कस्टोडियन गार्ड और उनके साथ जुड़ा एक परिजन ही निकला। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी गई पूरी रकम बरामद की है। पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, घटना नौ मई 2025 को नगर थाना क्षेत्र में घटित हुई थी, जिसमें हिताची कंपनी की कैश वैन से 70 लाख रुपये चोरी हो गए थे। इस मामले में नगर थाना कांड संख्या-248/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के नेतृत्व में SIT गठित की गई, जिसमें अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर सहित अनुभवी अधिकारियों को शामिल किया गया।
टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन और तकनीकी विश्लेषण के जरिए घटना के तार कस्टोडियन कर्मचारियों से जोड़े। आरोपियों ने योजना के तहत डुप्लीकेट चाभी का इस्तेमाल कर वैन से कैश निकाला और घटना स्थल से मोटरसाइकिल से फरार हो गए। पहचान छिपाने के लिए उन्होंने हेलमेट और नए कपड़ों का उपयोग किया।
चोरी कांड में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रत्नेश कुमार साह पिता- भवसागर साह निवासी बरदहियां थाना मढ़ौरा, सोनू कुमार सिंह पिता ओमप्रकाश सिंह निवासी फकुली थाना मुफ्फसिल और कृष्ण कुमार पिता कमलेश सिंह निवासी कटहरी बाग थाना नगर जिला सारण के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से नकद 70 लाख रुपये, चार मोबाइल फोन, एक मोटरसाइकिल, एक हेलमेट, घटना के समय पहना गया पेंट-शर्ट और एक डुप्लीकेट चाभी बरामद की है, जिसका उपयोग वैन खोलने में किया गया था। इस सफल कार्रवाई पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सारण ने मामले की त्वरित जांच और पैसे की बरामदगी में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की सराहना की है। साथ ही उन्हें पुरस्कार देने की घोषणा भी की गई है।