जिले में 18 नई यूनिटों को मिली मंजूरी
खुलेंगे विकास के द्वार, मिलेगा रोजगार
बिहार राज्य निवेश प्रोत्साहन परिषद ने जिले में 18 नई यूनिट को मंजूरी दी है। इसमें बियाडा एरिया बेला व मोतीपुर दोनों जगह पर यूनिट की स्थापना की जाएगी।
विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में राज्य के औद्योगिक विकास को प्रोत्साहित करने के लिए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। खासतौर पर मुजफ्फरपुर जिले में 18 नई औद्योगिक इकाइयों की स्थापना को मंजूरी दी गई।
बैठक में उन परियोजनाओं को विशेष रूप से प्राथमिकता दी गई, जिनमें बेकरी उत्पादों का निर्माण, अलमारी निर्माण, प्लास्टिक की बोतलें, जैविक खाद्य उत्पाद और मनोरंजन पार्क जैसी विविध क्षेत्रों के उद्योग शामिल हैं। इन नई परियोजनाओं से जिले में करीब 10,000 नए रोजगार अवसर पैदा होंगे, जो खासतौर पर स्थानीय युवाओं के लिए बेहतर साबित होंगे। इसके साथ ही इन परियोजनाओं से जिले के कृषि आधारित उद्योगों को भी लाभ होने की संभावना है।
जैसे, जैविक खाद्य उत्पाद परियोजना से स्थानीय किसानों को जैविक कृषि के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और उनके उत्पादों को स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर बाजार मिलेगा।
इसी तरह, बेकरी और खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां स्थानीय उत्पादों का प्रसंस्करण करेंगी, जिससे किसान और स्थानीय व्यवसायियों को लाभ होगा।
विभाग के अनुसार, बिहार औद्योगिक नीति 2025 के तहत बिहार में निवेश को आकर्षित करने और रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में यह कदम एक बड़ा मील का पत्थर साबित होगा। इससे पहले भी मोतीपुर बियाडा इलाके में पशु आहार की यूनिट लगेगी।