उदाकिशुनगंज में बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक सम्पन्न

मधेपुरा। उदाकिशुनगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शनिवार को बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक का आयोजन किया गया यह बैठक समिति के गठन के बाद पहली बार आयोजित की गयी, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं जमीनी स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गयी बैठक की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष
प्रदीप मंडल ने की, जबकि इसमें मुख्य रूप से क्षेत्रीय विधायक निरंजन कुमार मेहता , बीडीओ, सीओ हरीनाथ राम समेत अन्य पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे अध्यक्ष प्रदीप मंडल ने बताया कि सरकार द्वारा निर्देशित है कि बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक प्रत्येक दो माह पर आयोजित की जाए इसी क्रम में अगली बैठक जून के प्रथम सप्ताह में निर्धारित की गयी है बैठक के दौरान उपाध्यक्ष हरी लाल मंडल सहित सभी सदस्यों प्रदीप मंडल, अरविंद महतो , राजकुमार साह, नागेश्वर मेहता, ब्रजेश मंडल, तपेश ऋषिदेव, बादल कुमार, ज्योति मिश्रा,राजीव सिंह, मो0 अरसद अंसारी, कलाधर राय और देवनारायण राम, विभिन्न मुद्दों, सुझावों और शिकायतों को बैठक में प्रस्तुत किया सदस्य प्रदीप मंडल ने मांग की अगली बैठक में उदाकिशुनगंज प्रखंड के पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाए साथ ही, सभी पंचायत के वार्ड नल-जल योजना, एवं आवास योजना, हर घर शौचालय, सड़क पर स्ट्रीट लाइट खराब हो गई है, के अंतर्गत मनरेगा का भुगतान लंबित लाभार्थियों को शीघ्र किया जाए बैठक में मौजूद अधिकारियों में पीएचसी उदाकिशुनगंज के प्रभारी, थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी,वनविभाग, सीडीपीओ, प्रखंड नाजीर , लिपिक अरुण कुमार समेत कई विभागीय कर्मी उपस्थित रहे। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई और सभी सदस्यों ने योजनाओं को धरातल पर उतारने की प्रतिबद्धता दोहरायी आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार द्वारा प्रखंड के कार्यकर्ताओं को बड़ा राजनीतिक तोहफा दिया है। कैबिनेट सचिवालय विभाग द्वारा प्रखंड स्तरीय बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष सहित सदस्यों को नामित किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!