खेत की खोदाई में मिलीं भगवान बुद्ध की 1000 साल पुरानी दो प्राचीन मूर्तियां

लखीसराय शहर के कबैया क्षेत्र में खेत की खोदाई के दौरान भगवान बुद्ध की दो मूर्तियां मिलीं। काले पत्थर से बनीं दोनों मूर्तियां पाल काल का प्रतिनिधित्व करती हैं।

दोनों मूर्तियों का आकार और स्वरूप एकसमान है। ये करीब तीन फीट लंबी और सवा दो फीट चौड़ी हैं। इनमें भगवान बुद्ध ललितासन में धम्मचक्र प्रवर्तन की उपदेश मुद्रा में हैं। 

स्थानीय लोगों के अनुसार वार्ड-32 कबैया मोहल्ला से सटे किऊल नदी तट किनारे विनायक कुमार बिट्टू के खेत में जेसीबी की सहायता से मिट्टी निकाली जा रही थी। इसी दौरान भगवान बुद्ध की दोनों मूर्तियां मिलीं।

एक मूर्ति में भगवान बुद्ध का एक हाथ क्षतिग्रस्त है। जिस जगह पर मूर्तियां मिली हैं, उस जगह से राजकीय पुरास्थल लाली पहाड़ी काफी नजदीक है। यह पहाड़ी बौद्ध विहार के रूप में चिह्नित है।सूचना मिलने पर पहुंचे कबैया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने तत्काल दोनों मूर्तियों को हसनपुर गांव स्थित ठाकुरबाड़ी में सुरक्षित रखवा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!