अनदेखी:- मशीन खराब होने के कारण महीनों से फॉगिंग बाधित, बढ़ रहा मच्छरों का प्रकोप

उदाकिशुनगंज नगर परिषद में कहीं नाले में कचरा जमा तो कहीं पानी का बहाव रुका, फैली है गंदगी गंदी नाली के ऊपर ढक्कन नहीं, नालियों की स्थिति भी दयनीय शहर के सभी वार्डो की साफ- सफाई व फागिंग की व्यवस्था नगर परिषद् उदाकिशुनगंज की जिम्मेदारी है। दवाओं के छिड़काव से लेकर फागिंग तक नगर परिषद नहीं करवाता है। वर्तमान में नगरपरिषद उदाकिशुनगंज में जहां-तहां गली-मोहल्लों में कचरा से फैलते हैं मच्छर शहर की गली-मोहल्लों में कचरा पसरा रहता है। नियमित रूप से कचरा उठाव नहीं होने से गंदगी पसरा रहता है। गंदगी पर मच्छर पनपने लगता है। नगरपरिषद उदाकिशुनगंज के पास 01 फागिंग मशीन है लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों की लापरवाही के कारण सभी मशीन खराब पड़ी हुई है। जिसके कारण शहर में फॉगिंग नही हो पा रही है और मच्छरों का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है। नगर परिषद क्षेत्र के अधिकतर नालियों की स्थिति दयनीय है। कहीं नाले में कचरा जमा होने के कारण पानी का बहाव रुका हुआ है तो कही गंदी नाली के ऊपर ढक्कन नहीं होने से दिन प्रतिदिन मच्छरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। शहर के आधे से अधिक मोहल्लों में बारिश और सड़क पर उफनाए नाला का गंदा पानी सड़ने के बाद काला हो गया है। अब इसमें खतरनाक मच्छर तेजी से पनपने रहे हैं। लोगों द्वारा शिकायत करने के बाद भी नप के अधिकारी फॉगिंग नहीं करवा रहे हैं। जिस वजह से बड़ी संख्या में लोग मलेरिया एवं डेंगू के चपेट में आ रहे हैं। गौरतलब है कि मलेरिया और डेंगू की रोकथाम को लेकर नगर परिषद उदाकिशुनगंज को फॉगिंग कराना है। इसके लिए नगर परिषद उदाकिशुनगंज के पास एक वाहन युवक्त और छोटी फॉगिंग मशीन होने के बावजूद शहर के गली-मोहल्ले में फॉगिंग नहीं कराई जा रही है।जिम्मेवार कौन ? इसको लेकर नगर परिषद कोई सुविधा नहीं ले रहा है। बार-बार यह कह कर टाल दिया जा रहा है की फागिंग मशीन खराब है इसको ठीक करवाने को लेकर हम प्रयासरत है। हर साल फॉगिंग मशीन पर लाखों रुपये खर्च किये जाते हैं जो अनुपयोगी साबित हो रहा है।