
बिहार के एक ऐसे डाक्टर जो गरीब के मसीहा कि तरह करते हैं काम डॉ K P Sinha पटना हाईकोर्ट अस्पताल से सेवा निवृत्त होकर अपने आवास पर प्रतिदिन रोगी को देखते हैं उनके यहां रोगियों का तांता लगा रहता है

1990 कि दशक वाली व्यवस्था होने के वावजूद भी काफी भीड़ रहती है वास्तविकता यह है कि उनका फीस मात्र 200 है डॉक्टर साहब फिजिशियन है और अपने रोगियों के प्रति तत्परता देख आपके होश उड़ जायेंगे|

बिना भोजन पानी के भी डाक्टर साहब रोगी कि सेवा में लगे रहते है| कड़ाके कि धुप में भी काफी उत्साहित होकर रोगी कि से करते हैं