कस्तूरबा गांधी की हर्षोल्लास के साथ मनाई गई 156 वें जयंती

स्थानीय प्रखण्ड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय उदाकिशुनगंज में शुक्रवार को अंचलाधिकारी हरीनाथ राम  की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंचलाधिकारी हरीनाथ राम भी शामिल हुई। अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। साथ ही केक काटकर जयंती मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्राओं द्वारा स्वागत गान से किया गया।
 इस अवसर पर, विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कस्तूरबा गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापिका और अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्राओं को शिक्षा के महत्व के बारे में प्रेरित किया।  सर्वप्रथम कस्तूरबा गांधी के तेलीय चित्र पर सभी अतिथियों, शिक्षकों एवं छात्राओं ने बारी-बारी से माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया। कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चियों को जो शिक्षा मिल रही है. उसे जीवन में उतारने की जरूरत है पढ़ कर ही व्यक्ति आगे समाज को बदलने का काम करता है. जिस कठिन दौर में कस्तूरबा गांधी ने पढ़कर समाज की महिलाओं को जागरूक किया उसी तरह वर्तमान में भी पढ़कर अपने मुकाम को हासिल करने की जरूरत है कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में बेटियों को अधिकारों के प्रति किया जागरूक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) निर्मला कुमारी, संचालिका शोभा साहू, बीबी हुसना खातुन  , गायत्री , मिताली गुप्ता,दीपा कुमारी छोटी, नीतु मो0 जफरुल हौदा, जितेन्द्र पंडित सहित दर्जनों बच्चों ने भाग लिया। अभिभावकों वो कर्मी के द्वारा कस्तूरबा गांधी के जयंती के अवसर पर छात्राओं के नामांकन पर भी चर्चा की। साथ ही नामांकन पर भी वार्डन प्रतिमा कुमारी सहित शिक्षकों को विस्तार से जानकारी दी। जयंती समारोह में सहित अन्य ग्रामीणों शामिल थे।
कस्तूरबा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करते शिक्षक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!