ऑस्ट्रेलियाई युवती बनी बिहार की बहू, भारतीय परंपरा से हुई शादी

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का पताही रूप गांव इन दिनों खास चर्चा में है। वजह है यहां के रहने वाले इंजीनियर आलोक कुमार की शादी। लेकिन यह कोई साधारण विवाह नहीं है, बल्कि इस शादी ने देश-विदेश की सरहदों को पाटते हुए दो संस्कृतियों को एक कर दिया है। आलोक कुमार की जीवनसंगिनी बनी हैं ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया की रहने वाली लिव सिंड्राफ, जिन्होंने भारतीय रीति-रिवाज से विवाह रचाया है। इस अवसर पर गांव में खुशी और उत्सव का माहौल है।

आलोक कुमार मुजफ्फरपुर के पताही रूप गांव के रहने वाले रतन ठाकुर के इकलौते पुत्र हैं। वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे। वहां उन्होंने तस्मानिया इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया। पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात लिव सिंड्राफ से हुई। दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो समय के साथ गहरे रिश्ते में बदल गई। दोनों ने एक-दूसरे को समझा, जाना और फिर साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया। लेकिन खास बात यह रही कि लिव सिंड्राफ, रिक सिंड्राफ और एंड्रिया सिंड्राफ की पुत्री हैं। वह भारतीय संस्कृति और परंपराओं से इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने भारत आकर भारतीय रीति-रिवाजों के अनुसार ही शादी करने की इच्छा जताई।

आज आलोक और लिव की शादी पूरे पारंपरिक अंदाज में हो रही है। बारात, वैवाहिक रस्में, हल्दी, मेहंदी से लेकर फेरे तक हर चीज भारतीय परंपरा के अनुसार आयोजित की गई है। लिव सिंड्राफ भी पूरी तरह भारतीय परिधान में सज-धज कर एक भारतीय बहू की तरह नजर आईं। इस शादी में तस्मानिया से लिव के परिजन भी भारत पहुंचे हैं और भारतीय संस्कृति को करीब से देख बेहद उत्साहित हैं। वहीं, आलोक के परिवार सहित पूरे गांव में उत्सव का माहौल है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!