नवादा में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से 4 की मौत; मृतकों में मां-बेटे भी शामिल

 नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के हड़िया पंचायत के राजीव नगर इलाके में बुधवार की दोपहर करीब एक बजे बिजली के हाइटेंशन तार की चपेट में आने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो मासूम बच्चे, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। यह घटना वनगंगा-जेठीयन मार्ग पर हुई।

बताया गया कि राजगीर की पहाड़ी के समीप बसे राजीव नगर इलाके में स्थानीय गुड्डू कुमार की राशन दुकान के समीप एक पेड़ पर सबसे पहले बिजली का 11 हजार केवी का विद्युत तार टूटकर गिरा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने सुरक्षात्मक उस सड़क मार्ग से चल रहे वाहन चालकों व आमजनों को सावधान करते हुए सचेत किया। इस बीच राजगीर से वनगंगा होते हुए जेठीयन खिजरसराय की तरफ जा रही एक यात्री बस उस मार्ग से गुजर रही थी। बस के चालक ने वाहन को सड़क से नीचे उतारकर एक तरफ रोक दिया। जिसके बाद बस के यात्री नीचे उतरने लगे। इसी क्रम में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ उतरी। जिसके बाद वहां पर गिरे हुए बिजली के तार की चपेट में आकर छटपटाने लगी। इस बीच आंध्रप्रदेश से मछली लेकर जा रहे एक ट्रक चालक ने अपने ट्रक से एक कंबल लेकर उस महिला और उन बच्चों को बचाने की कोशिश करने लगा। जिसमें वह चालक भी विद्युत तार में प्रवाहित करंट की चपेट में आ गया। इस तरह से उसकी भी मौके पर ही मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!