मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत फकुली स्थित एनएच-22 पर बाइक सवार दो युवकों को कुचलकर भाग रहे अनियंत्रित ट्रक ने बेलसर थाना क्षेत्र के मौना चौक के पास एक महिला सहित तीन व्यक्तियों को कुचल दिया। फकुली में बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बेलसर के मौना चौक के निकट एक महिला समेत दो की मौत हो गई। घटना मंगलवार दोपहर की बताई गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोग जुट गए। लोगों ने घटना की जानकारी बेलसर थाना की पुलिस एवं मृतक के परिवार वालों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही बेलसर थाना की पुलिस एवं मृतक के परिवार वाले पहुंच गए।
मौना चौक पर घायल करनेजी निवासी शंभू सिंह एवं बहोरखा निवासी नागेंद्र महतो को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरौल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए घायल नागेंद्र महतो को सदर अस्पताल भेज दिया। सदर अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद नागेंद्र महतो को मृत घोषित कर दिया। वहीं, इस हादसे में मौना चौक के निकट स्थानीय स्वर्गीय जमुना राय की 60 वर्षीय पत्नी कृष्णा देवी की मौत हो गई, जबकि मुजफ्फरपुर जिले के फकुली में घटनास्थल पर स्थल पर गोरौल थाना क्षेत्र निवासी वीर चन्द्र कुमार सिंह के पुत्र कुणाल कुमार एवं हरसेर निवासी धीरज कुमार साह बताया गया।
कुणाल कुमार अपने पिता का एकलौता पुत्र था। उनके पिता खेती बारी करके परिवार का पालन पोषण करते थे। घटना के बाद मृतक के परिवार वालों का रोते-रोते बुरा हाल है। ट्रक ने बेलसर पिकेट में धक्का मार दिया। चालक ट्रक छोड़कर भाग गए। पुलिस ने ट्रक जब्त कर आवश्यक कार्रवाई में जुटी।
मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार दो युवक कुणाल कुमार एवं धीरज कुमारसा किसी कंपनी से लोन पर लिए गए वाहन को सीज करने का काम करते थे। दोनों ट्रक को सीज करने के उद्देश्य से पीछ करे रहे थे। इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवकों को कुचल दिया। घटना स्थल पर दोनों युवक की मौत हो गई।
घटना को अंजाम देने के बाद चालक ट्रक लेकर घटनास्थल से तेजी से भागने लगा और इसी दौरान वैशाली जिले के बेलसर थाना क्षेत्र अंतर्गत मौना चौक स्थित बाइक सवार नागेंद्र महतो और शंभू सिंह को कुचलते हुए मौना चौक स्थित पुलिस टिकट परिसर से पानी लाने गई एक महिला को कुचल दिया।