रोहतास जिले में बदमाश ने एक युवक को गोली मार दी। घटना कच्छवां थाना क्षेत्र अंतर्गत तुर्क बिगहा गांव की है। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड के प्राथमिक अभियुक्त इनायतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया है तथा उसके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया गया है। घटना के संबंध में बिक्रमगंज डीएसपी कुमार संजय ने बताया कि बीते गुरुवार की देर शाम कच्छवां थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ग्राम तुर्क बिगहा में एक व्यक्ति को गोली मार कर घायल कर दिया गया है। घटना की सूचना वरीय पदाधिकारीयों को देते हुए थाना अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। इस दौरान थानाध्यक्ष ने वादी नुजहत खातून के आवेदन पर कांड दर्ज कर तत्काल अभियुक्त के विरूद्ध छापामारी भी शुरू कर दी तथा गांव तुर्क बीघा निवासी स्व मोजम्मिल खान के पुत्र एनायतुल्लाह खान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के स्वीकारोक्ति ब्यान के आधार पर घटना में प्रयुक्त अग्नेयास्त्र भी बरामद कर लिया है तथा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। घटना के संबंध में बिक्रमगंज डीएसपी कुमार संजय ने बताया कि घायल सबीर खान का गांव की ही एक महिला के साथ काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इधर अभियुक्त भी मन ही मन उसी महिला को चाहता था। वहीं गुरुवार की देर शाम जब सबीर खान उक्त महिला के साथ खेत में बैठ कर बात कर रहा था तभी अभियुक्त एनायतुल्लाह खान ने सबीर खान पर गोली चला दी और वहां से फरार हो गया। घटना में सबीर खान बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे आननफानन में अस्पताल पहुंचाया, जहां फिलहाल उसका इलाज हो रहा है।