बक्सर जिले में क्रूड ऑयल के भंडार मिलने की संभावनाओं को लेकर ऑयल इंडिया लिमिटेड ने सर्वेक्षण शुरू कर दिया है। तेल की खोज के लिए विशेषज्ञों की एक टीम चौगाईं प्रखंड के चौगाईं गांव में सर्वेक्षण कर रही है। कंपनी के विशेषज्ञ आधुनिक तकनीकों, जीपीएस सैटेलाइट सिस्टम और ब्लास्टिंग पद्धति के जरिए तेल भंडार की मौजूदगी का पता लगाने में जुटे हुए हैं। ऑयल इंडिया के कॉम्पेनसेशन इंचार्ज ओम प्रकाश पंवार ने बताया कि सैटेलाइट सर्वे के आधार पर तरंगों को रिकॉर्ड कर जमीन के नीचे तेल की उपस्थिति का पता लगाया जा रहा है। जिले में करीब 30 से 40 स्थानों को चिह्नित किया गया है, जहां ड्रिलिंग और सर्वेक्षण किया जाएगा। कंपनी की टीम चौगाईं गांव में डेरा डालकर वैज्ञानिक पद्धति से खोजबीन में जुटी हुई है। विशेषज्ञों ने सर्वे के दौरान गहराई तक बोरिंग कर पानी और मिट्टी के नमूने एकत्र किए। कुछ स्थानों से मिले पानी के नमूनों में क्रूड ऑयल के अंश पाए गए, जिससे जांच को और तेज कर दिया गया है। इस खोज से जिले में तेल भंडार की संभावनाओं को बल मिला है।
कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, सर्वे के दौरान लिए गए नमूनों को लैब में भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने में लगभग एक वर्ष का समय लगेगा। अगर जांच में तेल भंडार की पुष्टि होती है, तो प्रभावित भूमि को कुछ वर्षों के लिए लीज पर लिया जाएगा। साथ ही प्रभावित परिवारों के एक सदस्य को रोजगार दिया जाएगा।
बक्सर में क्रूड ऑयल मिलने की संभावनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह है। अगर तेल भंडार की पुष्टि होती है, तो यह क्षेत्र के आर्थिक विकास के लिए एक बड़ा कदम साबित होगा। इस खोज से न सिर्फ रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे, बल्कि बक्सर जिले का औद्योगिक विकास भी तेजी से बढ़ेगा।