महाकुंभ को लेकर लगातार विरोधी दलों के बयानबाजी पर बिहार भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार और पार्टी कार्यकर्ताओं ने अनोखे तरीके से जवाब दिया। उन्होंने पटना में शिव-पार्वती, हनुमान मंदिर में हवन और यज्ञ का आयोजन कर विरोधी नेताओं की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की। पटना स्थित विधायक फ्लैट के पास शिव-पार्वती, हनुमान मंदिर में आयोजित इस विशेष हवन और यज्ञ में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिए भगवान से सद्बुद्धि की प्रार्थना की गई। भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि महाकुंभ पर सवाल उठाकर ये नेता क्या जाहिर करना चाहते हैं? उनकी तुष्टिकरण की राजनीति में बुद्धि भ्रमित हो गई है। इसलिए हमने भगवान से प्रार्थना की है कि वे इन्हें सद्बुद्धि दें, ताकि वे सनातन पर गलत बयानबाजी न करें। नीरज कुमार ने आगे कहा कि महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक है। इसका विरोध कर ये नेता जनता की भावनाओं को आहत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हवन और यज्ञ के माध्यम से हम भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि ऐसे नेताओं को सनातन विरोधी मानसिकता से मुक्ति मिले।
इस आयोजन में बिहार भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश बबलू, सुमित शशांक, सजल झा, श्वेता श्रीवास्तव, स्वाति कुमारी सिन्हा, नेहा निश्चल, निधि सिंह और सुप्रिया जायसवाल सहित कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। भाजपा नेताओं ने कहा कि आस्था पर हमला करने वालों को जनता माफ नहीं करेगी और आने वाले चुनावों में इसका जवाब मिलेगा।