सोनी पिक्चर्स ने अपनी आगामी हॉरर फिल्म ‘अनटिल डॉन’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ ही फिल्म के खौफनाक पोस्टर्स भी निर्माताओं ने जारी किए हैं। ट्रेलर देखने के बाद फैंस की उम्मीदें इस फिल्म से काफी ज्यादा बढ़ चुकी हैं। इस फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध निर्देशक डेविड एफ सैंडबर्ग ने किया है। यह प्लेस्टेशन स्टूडियो के मशहूर गेम पर आधारित फिल्म है। फिल्म में देखने को मिलेगा कि जब क्लोवर (एला रूबिन) और उसके दोस्त अपनी गायब बहन को ढूंढने के लिए एक सुनसान घाटी में जाते हैं तो वे एक ऐसे डरावने मंजर में फंस जाते हैं, जिसकी
उन्होंने कल्पना भी नहीं की थी। फिल्म में एला रुबिन, माइकल सिमिनो, ओडेसा एज़ियन, जी-यंग यू, बेलमोंट कैमेली, मैया मिशेल और पीटर स्टॉर्मेयर जैसे सितारे मुख्य भूमिका में हैं। इसकी पटकथा ब्लेयर बटलर और गैरी डौबरमैन ने लिखी है। अनटिल डॉन का ट्रेलर काफी ज्यादा खौफनाक है, जिसके बाद लोग इस फिल्म में डरावने ट्विस्ट होने की उम्मीद जता रहे हैं। सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट इंडिया इस फिल्म को 25 अप्रैल 2025 को भारतीय सिनेमाघरों में विशेष रूप से रिलीज करेगा।